मैं गुनहगार हूँ, मुझे गिरफ्तार कर लो- रालोपा नेता वाहिद चौहान
दरअसल जिस स्कूल की छात्रा ने आत्महत्या की हैं, उस स्कूल के मालिक वाहिद चौहान ही हैं। लड़की के घरवालों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी, इसलिए रालोपा के नेता वाहिद चौहान खुद थाने पहुंच गए और थानेदार से खुद को गिरफ्तार करने का कहने लगे।
वाहिद चौहान के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ले सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। थानेदार ने वाहिद चौहान को समझाकर वापिस भेज दिया। दिन भर सीकर में छात्रा की आत्महत्या पर धरना प्रदर्शन हो रहा था, इसलिये वाहिद चौहान लोगों की मांग पर खुद थाने ही चले गए।
आखिर छात्रा ने आत्महत्या क्यों की थी? जाने
सीकर की एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा दीक्षा माथुर 12 वी कक्षा में पढ़ती थी। कक्षा के दौरान दीक्षा हंस रही थी, इसके कारण टीचर ने दीक्षा को डांट दिया। टीचर की डांट के कारण दीक्षा परेशान हो गई और उसने स्कूल की छत से छलांग लगा दी थी। मौके पर ही दीक्षा ने दम तोड़ दिया था। परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये स्कूल की लापरवाही हैं। परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन की गिरफ्तारी की मांग की थी, इसके लिए स्कूल के मालिक वाहिद चौहान खुद थाने में चले गए।


Tnxx for comment