राजस्थान में यूरिया की किल्लत के लिए बीजेपी और कांग्रेस जिम्मेदार-बेनीवाल, सरकार जल्द किसानों को यूरिया उपलब्ध कराएं

INC News
0
जयपुर, राजस्थान। खींवसर विधायक और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया हैं। बेनीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अब राजनेतिक रोष के कारण राजस्थान के किसानों के साथ ऐसा बर्ताव कर रही है।

भाजपा-कांग्रेस की राजनीति में हो रहा हैं किसानों को नुकसान- बेनीवाल

राजस्थान में फ़िलहाल यूरिया खाद की किल्लत आ चुकी हैं। अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार हैं, जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार हैं। अब केंद्र सरकार राज्य सरकार के पास यूरिया नहीं भेज रही हैं। राजस्थान के किसान नेता हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा ऐसा अपनीराजनेतिक द्वेषता के कारण कर रही हैं, जिसमें नुकसान सिर्फ किसानों का ही हैं।

वसुंधरा सरकार ने यूरिया का भंडारण और वितरण उचित तरीके से नहीं किया था- बेनीवाल

विधायक बेनीवाल ने राजस्थान की पूर्व सरकार पर भी आरोप लगाए। बेनीवाल ने कहा कि जाते-जाते सही तरिके से भंडारण और वितरण नही किया। वसुंधरा सरकार ने जानबूझकर यूरिया खत्म की, क्योंकि उनको पता था कि अब राजस्थान में हमारी सरकार नहीं आने वाली हैं।

क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार में तालमेल नहीं होने के कारण किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। केंद्र सरकार को 12 लाख मीट्रिक टन यूरिया भेजनी थी, लेकिन अभी तक केंद्र की भाजपा सरकार में 7 लाख मीट्रिक टन ही यूरिया भेजी हैं। राजस्थान के 12 जिलों में किसान अब सड़कों पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default