नागौर, राजस्थान। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय सयोंजक और विधायक हनुमान बेनीवाल ने नागौर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर अब एक बड़ा बयान दिया हैं। विधायक बेनीवाल ने कहा कि नागौर की लोकसभा सीट का सपना भूल जाये।
नागौर से जीतकर राहुल गांधी के सामने ठुमके लगाने का सपना भूल जाए- बेनीवाल
विधायक हनुमान बेनीवाल ने नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा पर आरोप लगाते कहा कि ज्योति मिर्धा नागौर से लोकसभा चुनाव जीतकर दिल्ली में राहुल गांधी के सामने ठुमके लगाने का सपना भूल जाए।
दरअसल विधायक हनुमान बेनीवाल खुद नागौर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगें, इसलिए बेनीवाल ने कहा कि नागौर लोकसभा सीट तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही जीतेगी। इसलिए कांग्रेस की ज्योति मिर्धा यह सीट भूल जाये।
बेनीवाल ने कहा हम सभी 25 सीटों पर लड़ेंगें
विधायक हनुमान बेनीवाल ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के बारे में कहा कि हम सभी 25 पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगें। बेनीवाल खुद नागौर जिले से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बेनिवाल अब अपनी पार्टी रालोपा को मजबूत करने में लगे हुए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनावों के बाद बेनीवाल का फोकस अब लोकसभा चुनावों पर टिका हुआ है। आप वीडियो में देख सकते हैं बेनीवाल ने क्या कहा?
ज्योति मिर्धा पर जमकर बरसे बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं अभी चुप हूं, अगर मैंने आरोपों की पोटली खोल दी, तो पूरा परिवार जेल के पीछे होंगें। बेनीवाल ने ज्योति पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब राजस्थान में किसानों पर गोलियां चल रही थी, उस समय यह कहा थे?
बेनीवाल ने कहा कि इन लोगों ने राजस्थान में किसी को मंत्री नहीं बनने दिया था। यह कभी किसानों की बात नहीं करते हैं। बेनीवाल ने कहा कि यह कभी किसानों के बोलते भी हैं क्या? बेनीवाल ने सवालों के कठघरे में ज्योति मिर्धा को घेरते हुए बेनीवाल जमकर बरसे।

Tnxx for comment