राजस्थान के पूर्व खेलमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर कार्यालय से फर्नीचर सहित अन्य सामान ले गए, जाने पूरी ख़बर

INC News
0
जयपुर, राजस्थान। राजस्थान में सरकार बदलते ही
पुराने मंत्रियों और नेताओं को सरकारी बंगले और सरकारी कार्यालय खाली करने पड़ गए हैं। पिछली साल यूपी से ख़बर आई थी कि नेता अपने बंगलों से सामान चुराकर ले गए। अब ऐसी ख़बर राजस्थान प्रदेश से आ रही हैं। यहाँ राजस्थान के पूर्व खेलमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने कार्यालय से फर्नीचर सहित अन्य सामान ले गए।

दो सोफे और सरकारी फोन के अलावा कार्यालय में कुछ नहीं

जब राजस्थान सरकार के नए खेल मंत्री अशोक चांदना अपना पदभार ग्रहण करने के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलमंत्री के कार्यालय में पहुंचे, तो उन्हें वहां सिर्फ दो सोफे और दो सरकारी फोन नीचे रखे हुए मिले। बाकि सारा फर्नीचर और बाकी का सामान पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ले गए। 

दीवारों पर पुराने सामान को उतारने के भी सबूत मिले हैं, दीवारों पर अभी भी किलों के निशान हैं। वहीं खेल अधिकारियों ने कहा कि यह सामान मंत्री महोदय का ही था, इसलिए वो उन्हें सरकार बदलते ही वापस ले गए।

पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह को इस बार करना पड़ा बुरी हार का सामना

वसुंधरा सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर इस बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। खींवसर जोधपुर जिले की लोहावट विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं। लोहावट से खींवसर दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार उनको कड़ी हार का सामना करना पड़ा हैं। इस बार कांग्रेस के किसनाराम विश्नोई ने लोहावट से जीत दर्ज की हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default