राजस्थान- कड़ाके की सर्दी ने ली किसान की जान, फसल में पानी देते समय ठंड से किसान ने तोड़ा दम, देखें पूरी ख़बर

INC News
0
झालावाड़, राजस्थानराजस्थान के झालावाड़ जिले की झालरापाटन विधानसभा के गांव गोविंद पूरा में एक किसान की ज्यादा ठंड के कारण मौत हो गई। झालावाड़ में तापमान 2℃ तक पहुंच चुका हैं। वहीं रात में तापमान 2℃ से बढ़कर 1℃ हो जाता हैं। 

गोविंद पूरा का 55 वर्षीय किसान मोहनराम लोधा सुबह तड़के ही अपने खेत मे पानी देने गए थे। रात में सर्दी ज्यादा होने के कारण किसान ठंड सह नहीं पाया और मोहनराम ने वहीं अपने खेत मे प्राण त्याग दिए।

पापा जमीन पर जकड़े हुए थे, शरीर पर जमी थी बर्फ- किसान पुत्र दिनेश

किसान के पुत्र दिनेश ने बताया कि मैं सुबह 7 बजे खेत मे पापा के लिए चाय लेकर गया था, मैंने देखा कि मेरे पापा जमीन पर गिरे पड़े हुए और उनकाशरीर सर्दी से जकड़ा हुआ है। उनके शरीर पर हल्की-हल्की बर्फ़ भी जमी हुई थी। किसान मोहनराम के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।

किसानों को बिजली दिन में देनी चाहिए- किसान

वहीं इलाके के किसानों ने इस घटना के बाद  किसानों ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए। किसानों ने कहा कि हमें एक सफ्ताह दिन में बिजली मिलती हैं, तो अगले सफ्ताह रात में बिजली आती हैं। ऐसे में खेत मे आधी रात को ही पानी देना पड़ता हैं। इस कारण कही किसानों की मौत तक हो जाती हैं, बाकी सर्दी से बीमार हो जाते है। 

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default