आखिर लोग अपने घर और दुकान के बाहर क्यों लटकाते हैं नींबू-मिर्च? जाने इसका रहस्य

INC News
0
दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग अपने घर, वाहन और दुकान के बाहर नींबू-मिर्च लटकाते हैं। घरों पर तो कम ही लोग लटकाते हैं, लेकिन दुकानों पर अक्सर सभी दुकानदार नींबू मिर्च लटकाते हैं। 


हर शनिवार को सुबह-सुबह दुकानदार यह टोटका जरूर करते हैं। आखिर इस टोटके का क्या रहस्य हैं? इसके पीछे क्या बात हैं? आज हम आपको बतायेंगे।

लोग नकारात्मकता दूर करने के लिए यह टोटका करते हैं। ऐसा माना जाता हैं कि घर और दुकान के बाहर यह टोटका करने लोग बुरी नज़र से बचें रहते हैं। कुछ लोग अपने वाहनों में भी इस टोटके को प्रयोग करते हैं। 


कई बार लोग इस नींबू-मीर्च को रस्ते में फेंक देते हैं, ताकि यह अन्य लोगों के संपर्क में आ जाएं और उस नकारात्मक ऊर्जा का असर राहगीर पर हो जाए। दोस्तों यही सोचकर हर शनिवार दुकानदार अपनी दुकान के आगे यह नींबू-मिर्च का टोटका करते है।

दोस्तों क्या आपने भी कभी इस टोटके का प्रयोग किया हैं या आपने कभी इसको देखा हैं? क्या आप इस टोटके से होने वाले फ़ायदे को सच मे मानते हैं? इन सवालों के ज़वाब आप हमें कमेंट करके जरूर दे।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default