हनुमान बेनीवाल ने भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग के साथ की जनसुनवाई, लोकसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा

INC News
0
नागौर, राजस्थान।
रालोपा सयोंजक और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने आज भोपालगढ़ विधानसभा से रालोपा विधायक पुखराज गर्ग के साथ अपने नागौर आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम रखा। भोपालगढ़ विधानसभा से किसान और जनप्रतिनिधि अपनी समस्याएं लेकर किसान नेता हनुमान बेनीवाल के पास पहुंचे थे, बेनीवाल ने सभी किसानों और गरीबो की बात सुनी और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया। इस जनसुनवाई कार्यक्रम में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग भी मौजूद रहे।


लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा करते दिखे बेनीवाल


जनसुनवाई कार्यक्रम के साथ ही विधायक हनुमान बेनीवाल ने पुखराज गर्ग के साथ आये हुए जनप्रतिनिधियों के साथ आने वाले लोकसभा चुनावों के बारे में चर्चा की। बेनीवाल ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मजबूत करने के लिए भी विचार विमर्श किया।

बेनिवाल की पार्टी विधानसभा चुनावों में तीन ही सीटे जीत पाई, लेकिन राजस्थान में पहली ही बार मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आई हैं, इसलिए पार्टी के सयोंजक हनुमान बेनीवाल आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर काफी गम्भीर हैं और वो दुबारा से गलती नहीं करना चाहते है।

एक दिन पहले सुनी खींवसर और नागौर के किसानों की समस्याएं

इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने रविवार को नागौर और खींवसर जिले के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम रखा था, जिसमें बेनीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के किसानों की सभी समस्याओं को सुना और उन ओर अमल करने की बात कही थी। विधायक बेनीवाल जयपुर से आने के बाद लगातार दो दिन से गांवों से आये किसानों के साथ बातचीत कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को हल करने का वादा भी कर रहें हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default