एक वेटर से राजीव कुमार भाटिया कैसे बना बॉलीवुड का खिलाड़ी अक्षय कुमार

पिछले 25 सालों से अक्षय सिल्वर स्क्रीन पर छाए हुए हैं। हर साल करीब 3 से 4 फिल्में आती हैं। कॉमेडी हो या देशभक्ति अक्षय हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ते हैं। जहां एक ओर ‘बेबी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी देशभक्ति वाली फिल्म में दिखते हैं तो वहीं ‘सिंह इज ब्लिंग’ और ‘ब्रदर्स’ जैसी मसाला फिल्म में भी नजर आते हैं। अक्षय आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने में उनकी सालों की लगन और मेहनत हैं। चांदनी चौक की गलियों से बॉलीवुड की चमकती हुई दुनिया में अक्षय कैसे पहुंचने इसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है।


अमृतसर में जन्म हुआ राजीव कुमार भाटिया उर्फ अक्षय कुमार का
अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है। उनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था, उनके पिता सरकारी नौकरी में थे। अक्षय का बचपन दिल्ली के चांदनी चौक गलियों में बीता। अक्षय को बचपन से ही स्पोटर्स का काफी शौक था, मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए अक्षय बैंकॉक गए और वहां उन्हें शेफ की नौकरी मिल गई। हालांकि उनका सपना था आर्मी में या नेवी में जाने का। एक्टिंग के बारे में तो अक्षय ने कभी सोचा भी नहीं था।

बैंकॉक में किया वेटर का काम
अक्षय ने खाना बनाने से लेकर कार्ड बेचने तक का काम किया। अपनी जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने कई छोटे काम भी किए बैंकॉक से काम की तलाश में अक्षय को बांग्लादेश भी जाना पड़ा, वहां से कोलकाता जाकर अक्षय ने एक ट्रेवल एंजेसी में भी काम किया। कोलकाता से अक्षय मुंबई पहुंचे जहां वो कुंदन के गहने बेचने लगे।

गोविंदा ने हीरो बनने के लिए किया प्रेरित
मुंबई में अक्षय मशहूर फोटोग्राफर जयेश के पास गए और उनको अपना असिटेंट बनाने के लिए कहा। अक्षय जयेश की मदद के लिए लाइट उठाने तक का काम करने लगे। काम के दौरान वो गोविंदा की कुछ फोटोज उन्हें देने गए। उस वक्त गोविंदा अक्षय को देखकर कहा कि तू हीरो क्यों नहीं बनता, ये सुनकर अक्षय के दिल में ये बात घर कर गई कि वो भी हीरो बन सकते हैं। 1990 में उन्होंने एक्टिंग का कोर्स भी किया, जिसके बाद उन्हें एक फिल्म आज का ऑफर मिला, जब फिल्म रिलीज हुई तो पता चला कि उनका रोल सिर्फ 7 सेकेंड का था। इस फिल्म के हीरो का नाम था अक्षय। उसी वक्त राजीव भाटिया यानी अक्षय ने अपना बदलकर उस फिल्म के हीरो के नाम पर अक्षय रख लिया, तो इस तरह राजीव भाटिया अक्षय कुमार बन गए।

कैसे बने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार
अक्षय की पहली फिल्म सोगन्ध थी, उसके बाद दीदार। अक्षय कुमार ने 8 फ़िल्म ऐसे की हैं, जिनमें फ़िल्म का नाम खिलाड़ी हैं। इसलिए अक्षय को खिलाड़ी कुमार कहा जाता है। अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में 125 फिल्मों में काम किया हैं। इन फिल्मों के लिए बहुत बार अक्षय को अवार्ड भी खूब मिले हैं। 2000 में अक्षय ने ‘हेरा फेरी’ में एक्टिंग की। इस फिल्म से अक्षय की इमेज एक्शन और रोमाटिंक हीरो से अलग एक कॉमेडियन की भी बन गई। हेरा फेरी की सफलता के बाद उन्होंने कई कॉमेडी फिल्में आवारा पागल दीवाना, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला की।

व्यक्तिगत जीवन
अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी की हैं। ट्विंकल खन्ना राजेश खन्ना की बेटी हैं। अक्षय कुमार के एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा हैं। अक्षय हमेशा सामान्य जिदंगी जीते हैं। अक्षय कुमार कभी अपनी जिंदगी परघमंड नहीं करते हैं। अक्षय कुमार देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के लिए भी सहायता करतें हैं। देश पर कोई आपदा आये तो अक्षय का नाम सबसे आगे रहता हैं।

Post a Comment

0 Comments

Total Pageviews

close