नागौर जिले में सुरक्षा गार्ड की खुली भर्ती 27 दिसम्बर से, बेरोजगार युवकों को सीधा मौका

INC News
0
नागौर, राजस्थान।
राजस्थान के नागौर जिले में सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर की सीधी भर्ती 27 दिसम्बर से शुरू हो रही हैं, इस भर्ती में गांवों और शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवकों भर्ती किया जाएगा। नागौर जिला रोजगार कार्यालय व सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा हैं।

किस दिन और कहाँ होगी भर्ती?

इस भर्ती की शुरआत 27 दिसम्बर से होगी। 27 दिसम्बर को कुचामन, लाडनूँ और नावां तहसील के युवकों को भर्ती किया जाएगा। फिर 28 दिसम्बर को डीडवाना, परबतसर और मकराना। फिर 29 दिसम्बर को मेड़ता, डेगाना, जायल और रियांबड़ी के युवक शामिल होंगे। 30 दिसम्बर को नागौर, मुंडवा और खींवसर के युवकों को भर्ती किया जाएगा। युवकों का भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

क्या है योग्यता?

सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए अभ्यर्थी का 10 वी पास, 170 सेमी लम्बाई, 55 किलो वजन, सीना 80 से 85 सेमी और आयु 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी मेडिकल फिट होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default