बाड़मेर, राजस्थान। बाड़मेर जिले की बायतु पंचायत समिति के गांव कानोड़ में गुरुवार को एक किसान के घर मे आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि किसान के दो झोंपड़े सहित पशुओं के खाने का चारा भी जल गया।
जानकारी के अनुसार बायतु के कानोड़ गांव की एक ढाणी निवासी पीराराम भाकर के घर पर आग लगी थी। रसोई में गैस की टँकी में से लीक होने के कारण किसान के झोंपड़े में आग लग गई। आग की लपटें देख आस-पास के लोगो ने टैंकर और रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ज्यादा बढ़ चुकी थी, जिससे किसान पीराराम का घर जल गया।
जानकारी के अनुसार बायतु के कानोड़ गांव की एक ढाणी निवासी पीराराम भाकर के घर पर आग लगी थी। रसोई में गैस की टँकी में से लीक होने के कारण किसान के झोंपड़े में आग लग गई। आग की लपटें देख आस-पास के लोगो ने टैंकर और रेत से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ज्यादा बढ़ चुकी थी, जिससे किसान पीराराम का घर जल गया।
किसान नेता उम्मेदाराम बेनिवाल ने किसान को राहत राशि देते हुए ढांढस बंधाया
आग की जानकारी मिलने पर बायतु से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता उम्मेदाराम बेनीवाल आज रविवार को किसान पीराराम भाकर के घर पहुँचे। बेनीवाल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और किसान परिवार को उम्मेदराम बेनीवाल ने जरूरतमंद राहत राशि देते हुए किसान की आर्थिक सहायता की। उम्मेदाराम बेनीवाल प्रशासन से भी पीड़ित परिवार की सहायता की मांग भी की।



Tnxx for comment