राजस्थान: अपनी फ़सल ख़राब होने के कारण परेशान किसान ने फंदे से झूल की आत्महत्या, कड़ी ठंड बनी ख़राब फसल का कारण

INC News
0
राजसमंद, राजस्थान। राजस्थान प्रदेश के राजसमंद जिले के पिपली आचार्य गांव में एक किसान अपनी फसल के ख़राब होने के कारण परेशान हो गया था और आज परेशान किसान ने आत्महत्या करके अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जिले में इन दिनों कड़ी ठंड पड़ रही हैं, जिसके कारण किसान की फ़सल ख़राब हो गई थी।

जानकारी के अनुसार किसान का नाम राधू लाल नाम हैं, जो पिपली आचार्य गांव के रहने वाले थे। किसान अपनी ख़राब हुई फसल को लेकर चिंतित था, जिसके कारण आज रविवार को किसान राधू लाल ने नीम के पेड़ पर झूलकर आत्महत्या कर ली।

किसान के घर की हालत कमजोर, सरकार से मदद की गुहार

मिली जानकारी के अनुसार किसान राधू लाल के परिवार की हालत बेहद कमजोर हैं। किसान राधू लाल खेती करके ही अपने परिवार का लालन-पालन कर रहे थे। ऐसे में फसल ख़राब हो गई तो किसान को अपने परिवार की चिंता ने विवश लर दिया और जब किसान के पास कोई विकल्प नहीं रहा तो मजबूरी में ऐसा कदम उठाना पड़ा। गांव के लोगों ने सरकार से मदद की गुहार भी लगाई हैं, क्योंकि अब किसान के परिवार में कोई कमाने वाला नहीं हैं।

सर्दी का असर राजस्थान के सभी किसानों की फ़सल पर

दरअसल इन दिनों राजस्थान के सभी जिलों में सर्दी का प्रकोप बहुत ज्यादा है। राजस्थान में सभी जगह किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। कुछ जिलों में पाला भी गिर रहा हैं, जिसका असर किसानों की रबी की फ़सल पर पड़ रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default