गंगानगर: एक और किसान ने मजबूरी में लगाया मौत को गले, अपने खेत मे फंदे से लटका किसान रामलाल

INC News
0
गंगानगर, राजस्थान। राजस्थान प्रदेश के गंगानगर जिले के घड़साना क्षेत्र में कल और किसान को मजबूरीवश आत्महत्या को गले लगाना पड़ा। किसान अपने खेत मे पड़े पर फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर के घड़साना के चक 3 पीएम के किसान रामलाल अपने खेत मे एक पेड़ पर लटका हुआ मिला था। किसान रामलाल 45 वर्ष के थे। किसान परिवार की स्थिति दयनीय बताई जा रही हैं।

नहीं चल पाया आत्महत्या का कारण

अभी तक तक यह नहीं पता चल पाया हैं कि किसान रामलाल ने आत्महत्या क्यों की हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं किसान या तो कर्ज से या फिर फ़सल के ख़राब होने के कारण ऐसा कदम उठा सकता हैं।

राजसमंद जिले में भी कल किसान राधू लाल ने भी नीम के पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। किसान राधुलाल की फ़सल ज्यादा सर्दी पड़ने से ख़राब हो गई थी, इसलिए किसान ने परेशान होकर आत्महत्या को गले लगा लिया।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default