रालोपा सयोंजक और विधायक हनुमान बेनीवाल ने इस तरह दी नववर्ष की बधाई, जाने क्या कहा

INC News
0
जयपुर, राजस्थान। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने 31 दिसम्बर की शाम को अपने फेसबुक पेज के जरिये नए साल की शुभकामनाएं दी। बेनीवाल ने कहा कि यह नए साल युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार दे। बेनीवाल ने कहा कि साल 2019 किसानों के लिए शुभ हो ऐसे मैं कामना करता हूं।

बेनीवाल ने किसानों की खुशहाली की बात की

विधायक हनुमान बेनीवाल ने युवाओं के साथ किसानों की खुशहाली की बात की। बेनीवाल ने कहा कि साल 2019 किसानों के शुभ हो, ऐसी में कामना करता हूं। बेनीवाल ने कहा कि जिन मुद्दों पर रालोपा चुनाव लड़ी। हम कोशिश करेंगे वो पूरे हो जाये। राजस्थान सरकार ने चुनाव से पहले युवाओं को 3500 रुपए रोजगार भत्ता देने की बात कही थी, अब सरकार उसको पूरा करे। साथ ही बेनीवाल ने टोलमुक्त राजस्थान की भी बात की।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default