बेनीवाल की पार्टी RLP हरियाणा सहित तीन अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ेगी, देखे पूरी ख़बर

INC News
0
जयपुर, राजस्थान। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भविष्य में होने वाले चुनावों में राजस्थान के अलावा हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पंजाब में भी चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक और विधायक हनुमान बेनीवाल ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर लाइव कॉन्फ्रेंस की। बेनीवाल ने राजस्थान प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

विधायक हनुमान बेनीवाल नववर्ष के कामना करते हुए कहा कि यह नया साल युवाओं और किसानों के लिए खुशहाल हो, नया साल युवाओं को रोजगार दे, वहीं किसानों को अच्छी पैदावार दे।

आने वाले लोकसभा चुनावों पर भी चर्चा की

विधायक हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा चुनावों पर चर्चा करते हुए कहा कि हम आने वाले लोकसभा चुनावों में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बेनीवाल ने कहा कि इतने आपकी आवाज़ उठाने के लिए विधानसभा में मैं अकेला था लेकिन अब हम तीन हो गए हैं। इसके अलावा विधायक बेनीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

हमारी पार्टी भगत सिंह की तरह ही लड़ाई लड़ेगी- बेनीवाल

विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं अपने निजी स्वार्थों को त्याग कर भगतसिंह की तरह ही लड़ाई लड़ूंगा। जिस तरह भगतसिंह ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह हम किसानों, गरीबों के हक की लड़ाई लड़ेंगें।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default