खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने आज नागौर में की जनसुनवाई, सुनी किसानों की समस्याएं

INC News
0
नागौर, राजस्थान।
हनुमान बेनीवाल ने आज सुबह से अपने नागौर निवास स्थान पर अपने क्षेत्र के लोगों और नागौर जिले के आम लोगों की समस्याओं को लेकर एक जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने अपने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की, उनकी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म करने का आश्वासन भी दिया।



चुनाव होने के बाद बेनीवाल ने अब तक 3-4 मामलों पर उठाई हैं आवाज


विधायक हनुमान बेनीवाल हर दिन कोई न कोई समस्या पर आवाज उठाते हैं। राजस्थान में किसी भी जिले की समस्या हो, बेनीवाल को पता चलते ही बेनीवाल उस समस्या पर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आते हैं। हाल ही हनुमान बेनीवाल ने RAS परीक्षा का मुद्दा उठाया था और उनके बाद RPSC ने उस समस्या का हल भी कर दिया।



इसके अलावा 5 दिन पहले हनुमान बेनीवाल ने मेड़ता मंडी में हो रही दलाली को भी खत्म करवाया हैं। इसके अलावा हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा के आवासों के आवंटन पर भी नियमों के विपरीत जाने का आरोप लगाया हैं

सऊदी अरब में फंसे राजस्थान के लोगों के लिए सुषमा स्वराज से अपील की

हाल ही में हनुमान बेनीवाल ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक पत्र लिखा है, जिसमे बेनीवाल ने सऊदी अरब में राजस्थान के जो लोग फंसे हुए है, उनको वापस भारत बुलवाने के लिए लिखा है। बेनीवाल ने कहा कि वहाँ की कम्पनियां लोगों के साथ धोखा कर रही हैं और उनका पासपोर्ट नहीं दे रही हैं। जिसके कारण वो वहाँ फंस गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default