जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान की राजनीति से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई हैं, आज नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया हैं। ज्योति मिर्धा में दिल्ली स्थित BJP के केंद्रीय कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की हैं, इस दौरान उनके साथ राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी और प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह साथ मे थे। ज्योति मिर्धा के साथ ही पूर्व आईपीएस सवाई सिंह चौधरी ने भी BJP जॉइन की हैं, यह भी एक कांग्रेस नेता ही थे और विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस से प्रत्याशी भी रह चुके हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनावों से ठीक Smit और लोकसभा चुनावों से पहले यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका हैं। इस कारण कांग्रेस को नागौर क्षेत्र में नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता हैं। ज्योति मिर्धा राजस्थान के दिग्गज जाट नेता नाथुराम मिर्धा की पोती हैं। नाथूराम मिर्धा राजस्थान ही नहीं पूरे भारत में एक कदावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं। वहीं नागौर और आस-पास के जिलों में मिर्धा परिवार का दबदबा हैं। खुद ज्योति मिर्धा नागौर से सांसद रह चुकी हैं। वहीं मिर्धा परिवार का हरियाणा के हुड्डा परिवार से भी पारिवारिक सम्बंध हैं। दीपेंद्र हुड्डा पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के बहनोई हैं।
0 Comments
Tnxx for comment