जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कल 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा हैं। राजस्थान विधानसभा का पिछला सत्र 30 सितंबर को समाप्त हुआ था, अब नए सिरे से सत्र बुलाया जा रहा हैं। राजस्थान की गहलोत सरकार इस बजट सत्र में कई विधेयक और कानून लाने की तैयारी में हैं, इनमें सबसे महत्वपूर्ण कानून नकल पर रोक लगाने को लेकर होगा। सरकार 15 फरवरी के बाद कभी भी अपना बजट पेश कर सकती हैं, अभी तक बजट की तारीख का एलान नहीं किया गया। गहलोत सरकार का यह चौथा बजट होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद बजट पेश करते आ रहे हैं, इस बार भी सीएम गहलोत ही बजट पेश करेंगे, क्योंकि वित्त विभाग सीएम गहलोत के पास हैं। सीएम गहलोत कृषि बजट अलग से पेश करेंगें, इसको लेकर वित्त विभाग तैयारियों में भी जुटा हुआ हैं। वही विपक्षी दल भी सरकार को घेरने को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं, विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दे हैं, जिनमें मुख्य रीट भर्ती परीक्षा, बेरोजगारी, प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था।
हम आपको बता दे कि बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, उसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव में सभी दलों के सदस्यों से वाद-विवाद करवाया जाएगा। अंत मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना जवाब देंगें।

Tnxx for comment