राजस्थान में कोरोना का महाविस्फोट, अकेले जयपुर में मिले 2749 कोरोना मरीज

INC News
0

 देश में एक बार कोरोना फिर से भयानक रूप लेता जा रहा है.आज राजस्थान प्रदेश में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है, प्रदेश में आज कुल 6  हजार 95 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. संक्रमितों में 2749 कोरोना पॉजिटिव अकेले जयपुर में मिले है। जयपुर में कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसके अलावा जोधपुर जिले में 601 कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं, अलवर में 375, कोटा में 325 और उदयपुर में 324 मिले हैं.


वर्तमान में राजस्थान में 25  हजार 88 कोरोना के एक्टिव केस है। प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में कोरोना से दौ लोगो की मौत हुई है। पिछले 24 घण्टे में राजस्थान में सिर्फ 472  लोग ठीक हुए है। प्रदेश में दुगुनी गति से हर दिन कोरोना बढ़ता जा रहा है, इसलिए आने वाला समय राजस्थान के लिए काफी भयानक हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default