गंगानगर, राजस्थान।
राजस्थानी सिनेमा जगह के एक बुरी खबर है, राजस्थानी हास्य कलाकार सतपाल स्वामी (पालियों राजस्थानी) का निधन हो चुका है। सतपाल स्वामी ने लगातार 15 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ी, लेकिन बुधवार रात को सतपाल स्वामी (पालियों राजस्थानी) ने आखिरी सांस ली। वो जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। आपको बता दे कि 15 दिन पहले सतपाल स्वामी को पानी की मोटर से करंट लग गया था, जिसके बाद उन्हें सिरसा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सिरसा में कोई सुधार नहीं होने पर सतपाल स्वामी को गंगानगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, फिर यहां से जयपुर रेफर किया गया। वो पिछले दिनों से आईसीयू में थे। बुधवार रात को सतपाल स्वामी ने आखिरी सांस ली, जिसके बाद राजस्थान के एक हास्य युग का अंत हो गया। जैसे ही यह खबर सामने आई तो सतपाल स्वामी को चाहने वालों को झटका लगा। सतपाल स्वामी राजस्थानी और हरियाणवी कॉमेडी वीडियो बनाते थे, उनके सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स थे।
पालियों राजस्थानी (सतपाल स्वामी) का जन्म 10 अप्रैल 1990 को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुआ था, उनका गांव नोहर तहसील के परलीका गांव है। पिछले 2 साल से वो सोशल मीडिया के जरिये लोकप्रिय हुए थे। उन्होंने सपना चौधरी, मुरारी पारीक,राजियो-रबियो के साथ भी कई वीडियो में काम किया। वो एक वेब सीरीज पर भी काम कर रहे थे, इस बीच ही ये हादसा हो गया था।

Tnxx for comment