नेटबन्दी से पहले ही REET का पेपर हो गया था लीक, जाने किस तरह हुआ पूरा खेल?

INC News
0
सवाईमाधोपुर, राजस्थान।

रीट भर्ती में पेपर लीक को लेकर अब आरोपियों के द्वारा पुलिस नए-नए खुलासे से कर रही हैं। अब खबर आई हैं कि नेटबन्दी से पहले ही रीट का पेपर लीक हो गया था। पहली पारी के पेपर को मास्टरमाइंड बतीलाल उर्फ विकास मीणा ने नेट बंद होने से पहले दूसरे आरोपी आशीष को व्हाट्सएप के जरिये भेज दिया था। आशीष ने अपनी 2 बहनों उषा, मनीषा और अन्य आरोपी दिलखुश को नकल करवाई, पेपर के साथ आंसर की भी थी। 



इसके बाद नेट बंद हो गया, जिसके कारण आशीष पुलिस कांस्टेबल देवेंद्र को पेपर नहीं भेज पाया, इसलिए आशीष ने देवेंद्र को सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी के करौली फाटक पर बुलाया। वहां कॉन्स्टेबल देवेंद्र ने आशीष के फोन से पेपर की कुल 33 फ़ोटो अपने मोबाइल से खींची और हेड कॉन्स्टेबल युध्वीर को बता दिया।देवेंद्र ने हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र के घर जाकर उसकी पत्नी को भी पेपर बताया। 

अभी भी इस पेपर लीक कांड का मुख्य आरोपी बतीलाल मीणा पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, पेपर लीक करने के समय उसकी लोकेशन जयपुर में ट्रेस हुई थी। वही परीक्षा से पहले ही पेपर देखने वाले दिलखुश को भी पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन दिलखुश पेपर देखने के बाद भी आंसर गलत करके आ गया। दिलखुश ने कहा कि पेपर मिलने की खुशी में उससे आंसर गलत हो गए। पुलिस अभी यह जांच करने में लगी हुई हैं कि आखिर यह पेपर कितने लोगों तक पहुंचा हैं?

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default