राजस्थान में पेट्रोल पहुंचा 112 रुपये के ऊँपर, डीजल भी 100 से ऊँपर पहुंचा

INC News
0

 जयपुर, राजस्थान।





आज फिर एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। आज पेट्रोल 37 पैसे महंगा हुआ, वहीं डीजल भी 28 पैसे महंगा हो गया। जुलाई माह में अभी तक 6 बार पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी हो चुकी हैं और अभी जुलाई के सिर्फ 10 दिन ही बीते हैं। अप्रैल ले बाद लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी हैं। आज राजधानी जयपुर में पेट्रोल के रेट 107.74 रुपये प्रति लीटर हो चुकी हैं, वहीं डीजल की कीमत राजधानी में 99.02 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, पहली बार राजधानी में डीजल की कीमत 99 रुपये से ऊँपर हुई हैं।


गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 112 रुपये से ऊँपर, वही डीजल की कीमत 103 से ऊँपर


भारत देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल गंगानगर जिले में ही मिल रहा हैं। गंगानगर में पेट्रोल की रेट 112.24 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं गंगानगर में डीजल की कीमत 103.15 रुपये प्रति लीटर हैं। गंगानगर में ट्रांसपोर्ट चार्ज ज्यादा होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत राजस्थान के अन्य जिलों से ज्यादा हो जाती हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default