खींवसर, नागौर।
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सिजन को लेकर मारा-मारी मची हुई हैं, क्योंकि कोरोना के कारण बीमार लोगों का ऑक्सिजन लेवल कम हो जा रहा हैं, जिसके बाद उन्हें ऑक्सिजन की जरूरत पड़ रही हैं और उनको ऑक्सिजन की सख्त जरूरत पड़ रही हैं। ऑक्सिजन की इतनी डिमांड के कारण पूरे देश मे ऑक्सिजन की किल्लत हो गई हैं। अब हर सभी सरकारें हर जगह ऑक्सीजन प्लांट बनवा रही हैं, ताकि कई ऑक्सिजन की कमी से मौत नहीं हो। कई जगहों पर लोग दान करके राशि इकट्ठा करके भी ऑक्सिजन प्लांट लगा रहे हैं। राज्य सरकार ने भी काफी जगहों पर ऑक्सिजन प्लान्ट लगाने का फैंसला किया हैं।
खींवसर में भी बनेगा ऑक्सिजन प्लांट
अब खींवसर में भी एक ऑक्सिजन प्लांट लगेगा। इसको लेकर खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधायक बेनीवाल ने शनिवार को इसकी घोषणा की। विधायक नारायण बेनीवाल ने शनिवार को इसके लिए अस्पताल के पास भूमि भी देख ली। इस पूरे प्लांट में लगभग 40 लाख का खर्च आएगा, जिसमें 20 लाख रुपये विधायक ने विधायक निधि से देने की घोषणा की हैं, तो 20 लाख रुपये सांसद हनुमान बेनीवाल ने सांसद निधि से देने की घोषणा की हैं।
नारायण बेनीवाल ने स्थानीय प्रशासन के साथ मीटिंग लेकर इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और आने वाले दिनों में ऑक्सिजन प्लांट को लेकर सम्बंधित कम्पनी को टेंडर भी जारी किया जाएगा। लगभग 2 से 3 महीने में खींवसर उपखंड को उसका ऑक्सिजन प्लांट मिल जाएगा।

Tnxx for comment