केंद्र की मोदी सरकार ने फिर एक बार राजस्थान की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया हैं, वहीं राजस्थान की जनता जिसने मोदी सरकार को 25 की 25 लोकसभा सीट जीता दी हो। 10 मई को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए ऑक्सीजन अलॉट किया हैं। इसमें केंद्र सरकार ने राजस्थान के साथ इतना राजनीतिक व्यवहार किया की, आप सोच नहीं सकते। अब राजस्थान की गहलोत सरकार भी इसको लेकर हाई कोर्ट पहुंच गई हैं।
जाने कितना किया ऑक्सीजन का अलॉटमेंट
1.गुजरात:
एक्टिव केस : 3.66%
ऑक्सीजन : 927 एमटी
2. मध्यप्रदेश
एक्टिव केस : 2.99%
ऑक्सिजन : 583 एमटी
3. राजस्थान
एक्टिव केस : 5.46%
ऑक्सीजन : 310 एमटी
इस तीन राज्यों के डाटा से आप समझ सकते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार किस तरह राजस्थान के साथ राजनीतिक द्वेषपूर्ण व्यवहार कर रही हैं, जबकि यह कोई राजनीतिक प्रोग्राम नहीं है। एक वैश्विक महामारी हैं, इसमें सभी को साथ मिलकर लड़ना चाहिए। ठीक इस तरह का व्यवहार केंद्र सरकार पहले भी कर चुकी हैं। ऑक्सिजन के अलावा वैक्सीन और रेमडेसिवर इंजेक्शन को लेकर भी केंद्र सरकार यही व्यवहार कर रही हैं।


Tnxx for comment