जयपुर, राजस्थान।
आजकल सोशल मीडिया पर कभी भी कोई भी वीडियो मिनटों में वायरल हो सकता हैं। ठीक ऐसा ही कल यानी बुधवार को राजस्थान में हुआ, दरअसल कल एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन शादी के कपड़े पहने हुए दौड़ लगा रहे हैं, उनके आगे एक गाड़ी भी चल रही हैं, वहीं पीछे कुछ बच्चे भी दौड़ लगा रहे हैं। देखते ही देखते बुधवार को यह वीडियो इतना वायरल हो गया कि सोशल मीडिया पर हर जगह वही वीडियो दिखाई दे रहा था।
हर आदमी के व्हाट्सएप पर इस वीडियो को स्टेटस के रूप में देखा गया। लेकिन सभी के मन मे इस वीडियो को देखकर एक सवाल पैदा हुआ कि ये कौन हैं और क्यों दौड़ रहे हैं, ऐसी क्या नोबत आ गई? लोगों ने इसको कोरोना वाली शादी बताया तो किसी ने कहा कि पुलिस पीछे पड़ गई हैं? लेकिन अब हम आपको बता रहे हैं कि यह वीडियो कहाँ का हैं। दरअसल ये वीडियो अजमेर के रूपनगढ़ के झाक गांव का हैं और जो दूल्हा-दुल्हन दौड़ रहे हैं, वो भगवान देवनारायण के जात देने के लिए आए थे और यह एक रस्म होती हैं, उसी रस्म के कारण ये दूल्हा-दुल्हन दौड़ लगा रहे हैं।

Tnxx for comment