जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान में चल रहे लॉक डाउन यानी जन अनुशासन पखवाड़ा को सरकार ने अब 17 मई तक बढ़ा दिया हैं, पहले यह 2 मई तक ही था, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम गहलोत ने बड़ा फैंसला लेते हुए इसको 17 मई तक बढ़ा दिया हैं। जिस तरह राजस्थान में पाबंदियां लगी हुई तो वो ठीक उसी प्रकार 17 मई तक लगी रहेगी। बाजारों के खुलने का समय हर जिले में तय समय अनुसार ही रहेगा, इस दौरान हर तरह की दुकानें नहीं खुलेगी। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 6 से लेकर 11 बजे तक खुलेगी।
मिठाई, बेकरी की दुकानें पूरी तरह से बन्द रहेगी। विवाह समारोह में अब केवल 31 व्यक्तियों की ही अनुमति रहेगी। विवाह में आने वाले लोगों की सूची भी SDM को देनी होगी और विवाह का पूरा कार्यक्रम 3 घण्टे में ही करना होगा। इसके अलावा सभी कार्यस्थल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगें।
इस दौरान एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों के जाने पर रोक रहेगी। यात्री वाहनों बसों को छोड़कर अन्य वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी, सिर्फ इमरजेंसी में वाहनों को अनुमति होगी। परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को परिचय पत्र या एडमिट कार्ड दिखाने पर ही जाने की अनुमति मिलेगी। दूसरे राज्यो से आने वाले लोगों को 72 घण्टे पहले की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। पेट्रोल पंप का समय सुबह 7 से 12 बजे तक का ही होगा।

Tnxx for comment