BTP विधायक राजकुमार रोत की शादी हुई सम्पन्न, ससुर पर 25 हजार का लगा जुर्माना

INC News
0

 डूंगरपुर, राजस्थान।





बिटीपी पार्टी से विधायक राजकुमार रोत रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। राजकुमार रोत डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट से विधायक हैं और राजस्थान के सबसे युवा विधायक भी राजकुमार रोत हैं, रोत पहली बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे। विधायक राजकुमार रोत ने अध्यापिका गीता से शादी की हैं। 

विधायक राजकुमार रोत की शादी में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी थी, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में भी रहा हैं। विधायक रोत की शादी में तय संख्या से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिस पर पकार्यवाही करते हुए प्रशासन ने विधायक राजकुमार रोत के ससुर महिपाल खराड़ी पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। विधायक रोत की बारात रविवार सुबह कुशालमगरी आई थी, जहां उन्होंने अध्यापिका गीता के साथ साथ फेरे लिए। विधायक राजकुमार रोत ने आदिवासी समुदाय के नियमों के हिसाब से अपनी शादी रचाई।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default