जयपुर, राजस्थान।
बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीणा ने अपनी ही सरकार की विधानसभा में व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। दरअसल कोरोना के कारण विधानसभा में सिटिंग अरेंजमेंट दूर-दूर किया हैं, जिसके कारण काफी सीटों पर माइक की व्यवस्था नहीं हैं, बुधवार को रमेश मीणा की सदन में बोलने की बारी आई तो उन्होंने माइक नहीं होने को लेकर सवाल खड़ा किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी भी भड़क गए और दोनों में काफी देर तक बहस चली।
सी पी जोशी ने कहा कि यह सरकार के सचेतक की जिम्मेदारी हैं, न कि विधानसभा अध्यक्ष की। आप अपनी सरकार के सचेतक को बताओ। वही रमेश मीणा ने कहा कि हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा हैं, हमें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा हैं। इस घटना के बाद रमेश मीणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार पर सवाल भी खड़े किए, जिसका वीडियो हम यहां सलग्न कर रहे हैं। हम आपको बता दे कि रमेश मीणा पायलट गुट के हैं। पायलट के साथ बगावत में शामिल होने के कारण उनको मंत्री पद से हटाया गया था।

Tnxx for comment