भीलवाड़ा, राजस्थान।
आज भीलवाड़ा सर्किट हाउस में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चीफ और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की गहलोत सरकार को हर तरफ से घेरने की कोशिश की, विभिन्न मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए। वहीं बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया। बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस आपस मे लड़ रही हैं, वही बीजेपी में अभी 13 मुख्यमंत्री बने हुए घूम रहे हैं, चुनाव आते-आते यह संख्या 23 से 24 हो जाएगी।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान का जवान और किसान इन दोनों पार्टियों के खिलाफ उठ खड़ा होगा और दोनों पार्टियों का सफाया जरूर करेगा, उन्होंने कहा कि देश को भी आजादी एक दिन में नही मिली थी, अंग्रेजों की तरह इन्होंने भी कब्जा कर रखा हैं, एक दिन आजादी जरूर मिलेगी। दरअसल हनुमान बेनीवाल आज पूरे दिन भीलवाड़ा दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने कोटड़ी तहसील के जीवां का खेड़ा गांव में वीर तेजाजी महाराज की घोड़ी की मूर्ति का लोकार्पण किया।


Tnxx for comment