राजस्थान की 3 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, जाने क्या है इन सीटों का गणित?

INC News
0

 जयपुर, राजस्थान।





आखिर राजस्थान प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। हालांकि अभी 1 सीट और बची है, जिस पर भी चुनाव होना है, उस सीट पर चुनावी घोषणा बाद में की जाएगी। प्रदेश की सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद सीट पर 17 अप्रैल को मतदान होगा, मतदान की गणना 2 मई को होगी। 23 मार्च से नामांकन दाखिल होना शुरू होगा, जो 30 मार्च तक चलेंगें, 31 मार्च को नामांकन की संवीक्षा होगी, उसके बाद 3 अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगी।


तीनों विधानसभा सीटों का गणित

विधानसभा की तीनों सीटों के विधायकों का कोरोना काल मे निधन हो जाने के कारण इन सीटों पर चुनाव हो रहे है। इन 3 सीटों में से सुजानगढ़ और सहाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था, वही राजसमंद सीट पर बीजेपी का कब्जा था। लेकिन अब उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह प्रतिष्ठा का सवाल है, क्योंकि गहलोत सरकार अगर इन सीटों पर चुनाव हारती है, तो उनकी सरकार के खिलाफ एक नेगेटिव मैसेज जाएगा, वही अगर बीजेपी तीनों सीटों पर हारती है, तो विपक्षी पार्टी की प्रतिष्ठा चली जायेगी।


सहाड़ा विधानसभा में 2 लाख 47 हजार 400 मतदाता है, वही सुजानगढ़ में 2 लाख 74 हजार 792 मतदाता है, तो राजसमंद में 2 लाख 21 हजार 610 मतदाता है।  सुजानगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के कदावर दलित नेता और मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल विधायक थे, उनका इस क्षेत्र पर काफी वर्चस्व था। वही राजसमंद सीट से भी बीजेपी की कदावर नेत्री किरण माहेश्वरी विधायक थे, उनका भी इस सीट पर काफी वर्चस्व था। सहाड़ा विधानसभा सीट से कैलाश त्रिवेदी विधायक थे, इस सीट पर दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default