राजस्थान: घटना के सिर्फ 27 दिन बाद दुष्कर्म करने वाले युवक को सुनाई गई फांसी

INC News
0

 झुंझुनूं, राजस्थान।





राजस्थान प्रदेश के झुंझुनूं जिले में 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दोषी युवक को आज कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई, घटना को अभी सिर्फ 27 दिन ही हुए हैं, इतनी जल्दी फांसी सुनाने का मामला यह पहली बार देखा गया हैं। पुलिस ने भी तत्काल प्रभाव से 10 दिन में चार्ज शीट पेश कर दी, उसके 15 दिनों के बाद कोर्ट ने फांसी सुना दी। यह घटना 19 फरवरी को हुई थी और आज 17 मार्च को दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई।


इस मामले में कुल 27 गवाह कोर्ट में पेश किए गए, पूरे मामले की बहस सोमवार को पूरी हो गई थी और आज बुधवार को दोषी को सजा सुनाई गई। पोक्सो कोर्ट ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक पशु भी ऐसा गुनाह नहीं करता हैं। पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश सुकेश कुमार जैन ने सजा सुनाकर जेल प्रशासन से कहा कि दोषी को अच्छी पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाए, ताकि दोषी में सुधार हो और अच्छी सीख मिले।


गौरतबल हैं कि घटना में दोषी सुनील कुमार ने 19 फरवरी को खेत ले पास खेल रही 5 साल की मासूम का अपरहण किया और उसके बाद लगभग 40 किलोमीटर दूर ले जाकर गाड़ा खेड़ा गांव में ले जाकर कुकर्म किया, उसके बाद मासूम को वापस गांव में छोड़कर भाग गया। सूचना मिलनेके सिर्फ 5 घण्टे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default