Video- दौसा में हुई रैली में रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने कहा ऐसा, गहलोत को नहीं करने देंगें राज

INC News
0

दौसा, राजस्थान।

आज राजस्थान के दौसा में अलवर में हुए गैंगरेप मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के बाद हजारो की तादात में युवा किरोडी मीणा के साथ जयपुर कूच करेंगे। इस सभा मे भाजपा के कदावर नेता राजेन्द्र राठौड़ और रालोपा सयोंजक हनुमान बेनीवाल भी भाग लेने पहुँचे। सभा को सांसद किरोडी मीणा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और विधायक हनुमान बेनीवाल ने सम्बोधित किया।

गहलोत को राजस्थान में राज नहीं करने देंगें- हनुमान बेनीवाल

सभा को सम्बोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में दलित बेटे के साथ हुए रेप को राज्य सरकार ने छुपाया, क्योंकि दलित वोट बैंक राजस्थान में कांग्रेस को वोट नहीं देता। 70 सालों में कांग्रेस ने राजस्थान में दलितों का शोषण किया हैं। राजस्थान में गहलोत कक हम आसानी से राज नहीं करने देंगे। मै, किरोडी जी मीणा और राजेंद्र राठौड़ मिलकर राजस्थान में बड़ा आंदोलन करेंगे। 

बेनीवाल ने कहा कि 23 मई को रिजल्ट आ रहा हैं और इस दिन गहलोत को करारा झटका लगेगा, क्योंकि इस दिन भाजपा का मिशन 25 पूरा हो जाएगा। किरोडी मीणा ने राजस्थान में सबसे पहले तीसरे मोर्चे की बात की और उनके साथ मैं भी इसमें था। राजस्थान में कांग्रेस ने पिछले 5 साल में विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई, उसमे बेनीवाल और किरोड़ी जी ही शामिल थे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default