दौसा, राजस्थान।
आज राजस्थान के दौसा में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं और किरोडी मीणा जी दोनों ने राजस्थान में तीसरे मोर्चे की हुंकार एक साथ भरी थी, हमने राजस्थान में दोनों ने मिलकर पिछले 5 साल में विपक्ष की भूमिका भी निभाई, बड़ी पार्टी होकर भी कांग्रेस ने यह भूमिका नहीं निभाई। मैं और किरोडी जी कुछ समय के लिए बिछड़ गए थे, लेकिन आज एक बार फिर हम दोनों को परमात्मा ने मिला दिया हैं। अब हम गहलोत सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगें।
हम आपको बता दे कि आज राजस्थान के दौसा में अलवर में हुए गैंगरेप मामले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के बाद हजारो की तादात में युवा किरोडी मीणा के साथ जयपुर कूच करेंगे। इस सभा मे भाजपा के कदावर नेता राजेन्द्र राठौड़ और रालोपा सयोंजक हनुमान बेनीवाल भी भाग लेने पहुँचे। सभा को सांसद किरोडी मीणा, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और विधायक हनुमान बेनीवाल ने सम्बोधित किया।

Tnxx for comment