Breaking News- मौलासर प्रधान जालाराम भाकर को मिली जान से मारने की धमकी, इस गैंग पर आरोप

INC News
0

मौलासर, नागौर।

लोकसभा चुनावों की सरजमीं में अपराधी भी पीछे नहीं हैं, नेताओं को धमका कर प्रचार के लिए मना करने के मामले हमेशा सामने आते हैं। ठीक ऐसा ही मामला आज नागौर की मौलासर पंचायत समिति में आया हैं। पंचायत समिति के प्रधान जालाराम भाकर को जान से मारने की धमकी मिली हैं। प्रधान के मोबाइल पर शुक्रवार को रात में 10 बजे कॉल करके आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी हैं।

धमकी देने वाले शख्स ने प्रधान से कहा कि राजनीति मत करो, अगर ऐसा किया तो जान से मार दिए जाओगे। यही नहीं कॉल करने वाले ने प्रधान से 1 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी हैं। प्रधान जालाराम भाकर ने राजू ठेहट गैंग के किसी शख्स के होने का दावा किया हैं। प्रधान जालाराम भाकर ने मौलासर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default