कुचामन, नागौर।
आज गुर्जर नेता और भाजपा नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आज नागौर दौरे पर रहेंगें, इस दौरान बैंसला एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में चुनावी सभा करेंगें। आज दोपहर 1 बजे एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल की कुचामन के समीप नारायणपुरा चौराहे पर चुनावी सभा हैं और उसी सभा मे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भाग लेंगे। कर्नल किरोड़ी सिंह गुर्जर समाज के वोट साधने के लिए नागौर आये है।
आज राजस्थान में पूरी तरह से चुनाव प्रचार बन्द हो जाएगा। राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान हो चुका है और अब 12 सीटों पर मतदान बाकी हैं और उन सीटो पर 6 मई को मतदान होना है। नागौर लोकसभा सीट पर भी 6 मई को मतदान है। आज नागौर में कांग्रेस के लिए भी उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और वैभव गहलोत चुनावी रेलिया करेंगें।

Tnxx for comment