अलवर के बाद अब कुचामन में गैस कनेक्शन देने के नाम पर किया ब्लात्कार

INC News
0

कुचामन, नागौर।

हाल ही में अलवर जिले के थानागाजी में रेप की घटना ने सबको चोंका दिया। लेकिन अब एक और ऐसी ही घटना नागौर के कुचामन से आ रही हैं। यहाँ ओर के महिला के साथ लगातार कई दिनों तक आरोपी बलात्कार करते रहे। महिला गैस कनेक्शन का फॉर्म भरने गई थी, जिसके साथ सामुहिक बलात्कार किया गया।

गौरतलब हैं कि मकराना के रामपुरा निवासी एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवा कर पुलिस को बताया कि बीती 3 मार्च को वह रामपुरा से कुकड़ोद गैस कनेक्शन का फॉर्म भरने गई थी, जहां पर पीड़िता ने मुकेश जाट निवासी कुकड़ोद और किशोर स्वामी निवासी उचेरिया के पास फॉर्म भरा। अगले ही दिन दोनों आरोपी पीड़िता के घर पहुंचे और कहा तुम्हारा फॉर्म सही हैं, हस्ताक्षर करने के लिए हमारे साथ चलना होगा।

/मकराना (नागौर). अलवर के थानागाजी में पति के सामने विवाहिता से गैंगरेप करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि नागौर के मकराना थाना क्षेत्र में गैस कनेक्शन का फार्म भरने गई महिला के साथ गैंग रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने मकराना पुलिस थाने में बुधवार को पेश होकर दर्ज दर्ज कराई है। मामले की जांच मकराना के पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार सांवरिया कर रहे हैं।

 इस पर पीडि़ता को दोनों आरोपी कुचामन ले गए, जहां पर पानी के साथ पीडि़ता को कुछ पिला दिया। जब पीडि़ता को एक घंटे बाद होश आया तो पीडि़ता एक होटल के कमरे में थी। जहां पर पीडि़ता ने दोनों आरोपियों से पूछा मेरे साथ तुमने क्या किया है।


इस पर दोनों ही आरोपियों ने पीडि़ता से कहा तुम्हारे साथ गलत काम किया है और हमने इसका वीडियो भी बना लिया है। यदि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद पीडि़ता को आए दिन आरोपी प्रताडि़त करते रहे। वहीं बीते दिन आरोपी पीडि़ता के घर पिकअप लेकर पहुंच गए और दूसरी बार गैंगरेप करने का प्रयास किया, तब जाकर पीडि़ता ने अपने पति को पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी। आज पीडि़ता अपने पति के साथ दोपहर बाद पुलिस थाना मकराना पहुंची, जहां पर मामला दर्ज करवाया है।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default