नागौर, राजस्थान।
राजस्थान में कल शाम को प्रचार थम जाएगा, अब सिर्फ एक दिन बचा हैं और सभी नेताओ ने अपनी पूरी ताकत लगा दी हैं। नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चुनावी सभाएं करने आ गए है। गजेंद्र सिंह शेखावत में गुरुवार को डीडवाना में सभा करने के बाद लाडनूं सहित आस-पास छोटी बड़ी सभाएं की और हनुमान बेनीवाल को समर्थन देने की बात कही। आज फिर शेखावत नागौर में कई जगहों पर चुनावी सभाएं करेंगे।
हनुमान के सम्मान में गजेंद्र मैदान में
आज नागौर में गजेंद्र सिंह शेखावत खींवसर, कुचामन, परबतसर, मकराना, जोधयासी में जाकर चुनाव पर प्रचार करेंगें। इसके बाद शेखावत रात में नावां में रात्रि विश्राम करेंगे और कल फिर नावां से वापिस शुरुआत करेंगें। गजेंद्र सिंह ने कल डीडवाना और लाडनू में भी चुनावी सभाएं की थी। हम आपको बता दे कि एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने भी जोधपुर में जाकर गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनावी सभाएं की थी। अब गजेंद्र सिंह उनके लिए सभाएं कर रहा हैं।

Tnxx for comment