मिर्धा का नागौर में धुआंधार प्रचार, एक दिन में 40 से 50 जनसभाएं

INC News
0

नागौर, राजस्थान।

लोकसभा चुनावों को लेकर राजस्थान में अब एक दिन का प्रचार बाकी बचा हैं। कल शाम को राजस्थान में प्रचार थम जाएगा। नागौर में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल दोनो धुआंधार प्रचार कर रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा एक दिन में 40 से 50 जनसभाएं कर रही हैं।  मिर्धा की पिछले 5 साल में अनुपस्थिति के कारण उनको प्रचार ज्यादा करना पड़ रहा हैं।

मिर्धा ने एक बार सभी विधानसभाओं के सभी गांवों में जनसम्पर्क पूरा कर लिया, अब वो दुबारा से जनसभाएं कर रही हैं। इस बार वो बड़े-बड़े कस्बों में सभाएं कर रही हैं। आज मिर्धा नावां, जायल, नागौर और मुंडवा में चुनावी सभा करेगी। मिर्धा दिन रात पूरी मेहनत के साथ प्रचार कर रही हैं। उनके साथ कांग्रेस के सभी विधायक और नेता भी प्रचार में जुटे है। नागौर में 6 मई को वोटिंग होनी हैं। देखना होगा कि लोग बेनीवाल को चुनते है या फिर मिर्धा को।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default