चूरू में ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल का रोड़ शो, इस नेता वे समर्थन में किया रोड़ शो

INC News
0

चूरू, राजस्थान।

राजस्थान में लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान होने में अब 2 दिन ही बाकी हैं। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन हैं। लास्ट दिनों में उमीदवारों ने एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया हैं। इस बार राजस्थान में बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस के रोड़ शो का काफी बोलबाला रहा हैं। कल शुक्रवार को चूरू में 4 बॉलीवुड सितारे रोड़ शो करने आये थे। यह चारो ही सितारे चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में रोड़ शो करने आये थे।

रतनगढ़ और सुजानगढ़ में अमीषा पटेल का रोड़ शो

चूरू लोकसभा सीट के रतनगढ़ और सुजानगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की स्टार प्रचारक के रूप में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल ने रोड़ शो किया। अभिनेत्री अमीषा पटेल को देखने के लिए लोगों का हुजूम काफी संख्या में उमड़ा। अभिनेत्री अमीषा पटेल को देखने के लिए लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े हो गए, कई जगहों पर स्वागत भी किया गया। यह रोड़ शो कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में था।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default