सीकर में कॉमरेड अमराराम का विशाल रोड़ शो, ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर रही मौजूद

INC News
0

सीकर, राजस्थान।

सीकर में आज माकपा उमीदवार कॉमरेड अमराराम के समर्थन में विशाल रोड़ शो निकाला गया, इस रोड़ शो में ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी भाग लिया। उनके अलावा माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, माकपा नेता सुभाषिनी अली, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी, माकपा नेता योगेंद्र यादव भी मौजूद रहे। सीकर के रामलीला मैदान में पहले माकपा ने बड़ी विशाल जनसभा को।सम्बोधित किया, उसके बाद बड़ा रोड़ शो निकाला, जिसमें हजारों की तादात में लोगों ने भाग लिया।

सभा को सम्बोधित करते हुए कॉमरेड अमराराम ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक धोखा हैं, किसानों के नाम पर लूट मचा रहे है। कॉमरेड अमराराम के बाद सभा मे आये माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी सभा को सम्बोधित किया। हम आपको बता दे कि कॉमरेड अमराराम को भाजपा प्रत्याशी सुमेदानन्द और कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया के सामने उतारा हैं।।सीकर लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होने जा रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default