नागौर, राजस्थान।
आज राजस्थान में 12 सीटों पर मतदान हो रहा हैं। अब सिर्फ 4 घण्टे ही बाकी बचे हैं मतदान में। नागौर से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने अपने पैतृक गांव बरनगांव में जाकर मतदान किया। रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने आम वोटर की तरह ही मतदान किया। बेनीवाल ने इस दौरान मीडिया से भी बात की। बेनीवाल ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की।
राजस्थान में बीजेपी की संजीवनी बनेगा हनुमान
एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर की जनता बढ़चढ़कर गठबंधन को वोट कर रही हैं, क्योंकि जनता इस बार विकास चाहती हैं। जनता चाहती हैं कि हनुमान जैसे राजस्थान में गूंजता हैं, ठीक वैसे ही दिल्ली में जाकर गूंजे। नागौर में इस गठबंधन की सबसे बड़ी जीत दर्ज होगी और नागौर का इतिहास बदल जायेगा।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर के लोग मिर्धा से गुस्सा हैं, वो उनको देखना तक नहीं चाहते हैं। हनुमान बेनीवाल राजस्थान में भाजपा के लिए संजीवनी बनकर उभरेगा, बेनीवाल की वजह से भाजपा को 40 सीटों पर होगा फायदा।

Tnxx for comment