बेनीवाल की हरियाणा और दिल्ली में जाकर प्रचार करने की बातें निकली थोथी

INC News
0

नागौर, राजस्थान।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक और विधायक हनुमान बेनीवाल ने जब भाजपा से गठबंधन किया था, उस समय बेनीवाल ने मीडिया में बहुत बड़ी-बड़ी बातें की थी, बेनीवाल ने कहा था कि मैं हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में  जाकर भाजपा के लिए प्रचार करूँगा।  इसके बाद भी सिर्फ एक बार ही नहीं हर मंच से बेनीवाल ऐसा कहते रहे कि मै हरियाणा में जाकर ऐसे प्रचार करूँगा, वैसे करूँगा।

जब नागौर में कांग्रेस प्रत्याशी मिर्धा के समर्थन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुडा आये थे, तब भी बेनीवाल ने उन पर हमला बोलते हुए कहा था कि मै हरियाणा में जाकर हुडा के सामने प्रचार करूँगा। इसके अलावा रालोपा टीम ने बेनीवाल के द्वारा अभिनेता सनी देओल के लिए भी प्रचार करने के पोस्टर जारी किए थे, लेकिन यह सब थोथे ही निकले।

हरियाणा तो दूर भाजपा ने सीकर, चूरू, झुंझनु में भी बेनीवाल से प्रचार नहीं करवाया

बेनीवाल को भाजपा ने न तो हरियाणा भेजा और न ही दिल्ली। यहाँ तक कि बेनीवाल को जाट बाहुल्य क्षेत्र सीकर, झुंझनु और चूरू में भी नहीं भेजा। आखिर भाजपा की क्या रणनीति रही होगी, यह तो भाजपा ही बता सकती हैं। लेकिन यह बातें बेनीवाल की बड़ी-बड़ी बातों की पोल खोलती हुई जरूर नजर आ रही हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default