नागौर, राजस्थान।
राजस्थान में आज शाम को चुनाव प्रचार थम गया हैं। आज राजस्थान के नागौर जिले में बड़े-बड़े नेताओं ने कई रैलियां की। वहीं राजपूत समाज ने भी कालवी गांव में अपनी बड़ी पंचायत की, इस पंचायत को कालवी महापंचायत नाम दिया गया। इस पंचायत की अध्यक्षता करनी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी ने की, इस पंचायत अन्य राजपूत नेताओ ने भी भाग लिया। लोकेन्द्र सिंह कालवी ने पंचायत को सम्बोधित करके लोकसभा चुनावों पर चर्चा की।
नागौर में ज्योति मिर्धा को राजपूत करेंगें समर्थन
लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि हम न तो फूल के साथ है और न ही हाथ के साथ। हम उसके साथ हैं, जो अहित नहीं करता हो। नागौर की 8 विधानसभा के लोगों ने मुझसे कहा कि जो आप निर्णय करोगे उसी को राजपूत समाज मान लेंगे।
लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा नागौर में हम बोतल और टायर छाप हनुमान बेनीवाल का साथ नहीं देंगें, हम रविंद्र फौजी का भी साथ नहीं देंगें। हम रामदेव जी के बेटे हनुमान बेनीवाल को सपोर्ट नहीं करेंगें। नागौर में हम नाथूराम मिर्धा की पोती का साथ देंगें। झुंझनु, चूरू और सीकर में हम भाजपा का साथ नहीं दे सकते है। जयपुर ग्रामीण में भाजपा का साथ देंगें, तो अलवर में कांग्रेस का साथ देंगें।
राजपूत नेताओं ने कहा कि हर राजपूत को लोकेन्द्र सिंह कालवी बनना पड़ेगा और अगले 72 घण्टे में हर घर मे जाकर यह बाते बतानी होगी, तब जाकर इस सभा का मतलब पूरा होगा।

Tnxx for comment