कालवी पंचायत- आज होगी नागौर में राजपूत समाज की बड़ी पंचायत

INC News
0

जायल, नागौर।

लोकसभा चुनावों को लेकर अब राजस्थान में कुछ देर बाद प्रचार थमने वाला हैं। अब सिर्फ मतदान होना बाकी रह गया हैं। इस बीच राजपूत समाज और करणीसेना ने हमेशा की तरह कालवी पंचायत बुलवाई हैं। इस पंचायत को कालवी पंचायत इसलिए कहते हैं कि कालवी गांव दिग्गज राजपूत नेता कल्याण सिंह कालवी का गांव हैं और हर बार चुनाव के समय इस गांव में राजपूत समाज अपनी पंचायत करता हैं और हो रहे चुनाव में एक व्यक्ति को समर्थन देने की बात करता हैं।

बेनीवाल या फिर मिर्धा- कालवी पंचायत में होगा फैंसला

कालवी गांव नागौर जिले की जायल तहसील में आता हैं। आज इसी गांव में करणी सेना ने अपनी पंचायत रखी हैं। इस पंचायत की अध्यक्षता करनी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी करेंगें। महिपाल सिंह मकराना और श्याम प्रताप सिंह राठौड़ भी इस पंचायत में भाग लेंगें। इस पंचायत में राजपूत समाज एकजुट होकर फैंसला करेगा कि लोकसभा चुनावों में नागौर में किसको वोट देना? 

राजपूत समाज भाजपा का ही वोटर रहा हैं, लेकिन इस बार भाजपा में गठबंधन का उमीदवार नागौर में उतारा हैं। राजपूत समाज रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल को वोट नहीं करना चाहता हैं, ऐसा कहना हैं लोकेन्द्र सिंह कालवी का। उनका कहना हैं कि हम नागौर में टायर पंचर कर देंगें। अब देखा जाएगा कि इस पंचायत में राजपूत समाज क्या फैंसला लेता हैं।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default