चौमू, जयपुर (सीकर लोकसभा)।
लोकसभा चुनावों को लेकर अब राजस्थान में अंतिम चरण के मतदान होने हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार तेज हो रहा हैं। केंद्र से बड़े-बड़े नेता राजस्थान में आकर चुनाव प्रचार कर रहे है। आज राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ चुनावी सभाएं कर रहे थे। आज चौमू में सीकर से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ी चुनावी सभा की, इस सभा को न्याय रैली नाम दिया गया।
इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार झुमलो की सरकार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की बात करते हुए किसानों की कर्जमाफी की बात की, उसके बाद राहुल गांधी ने अपनी न्याय योजना के बारे मेें बताया, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने भी भाजपा पर कड़े प्रहार किए।
इस सभा मे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित अनेक नेता मौजूद थे। हम आपको बता दे कि कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया के सामने भाजपा में अपने सिटिंग सांसद सुमेदानन्द को ही फिर से प्रत्याशी बनाया हैं, वहीं सीकर में माकपा ने भी अपना उमीदवार उतारा हैं। माकपा ने कॉमरेड अमराराम को टिकट दिया हैं।


Tnxx for comment