गहलोत के मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने महिला कॉन्स्टेबल पर झाड़ा रोप, वीडियो हुआ वायरल

INC News
0

चूरू, राजस्थान।

राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारीता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में गहलोत के मंत्री मेघवाल एक महिला कांस्टेबल को डाट रहे है। मासूम सी महिला कॉन्स्टेबल चुपचाप खड़ी नजर आ रही हैं और मंत्री जी महिला पर अपना रोप झाड़ते हुए दिखाई दे रहे है।

यह वीडियो 6 मई का हैं। इस दिन मंत्री मेघवाल वोट देने बूथ पर पहुँचे, तो महिला कांस्टेबल ने बूथ के अंदर एक ही आदमी को जाने का कहती हैं। अंदर जाते ही मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल भड़क जाते है और कहते है कि पता नहीं हैं क्या मैं राजस्थान सरकार का मंत्री हूँ, थानेदार कहाँ हैं, उसको बुलाओ। इस तरह मंत्री जी महिला कांस्टेबल पर रोप झाड़ते हुए दिखाई दे रहे है। मंत्री जी के पास पद भी सामाजिक न्याय मंत्री का हैं।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा हैं। लोगों ने मंत्री के इस व्यवहार की काफी आलोचना सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे है। वही कई नेताओं ने मंत्री के इस दुर्व्यवहार को सता का घमंड बताया।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default