चूरू, राजस्थान।
राजस्थान में चुनाव प्रचार में अब सिर्फ एक ही दिन रह गया हैं। कल शाम 5 बजे राजस्थान में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसलिए आज और कल में कांग्रेस और भाजपा राजस्थान में पूरा जोर लगाने की तैयारी में है। वहीं राजस्थान में एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल फिर आ रहे है। इस बार सनी देओल चूरू में रोड़ शो करने आ रहे है। 4 मई को यह रोड़ शो सनी देओल चूरू से भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां के समर्थन में करने आ रहे है।
एक्टर सनी देओल का रोड़ शो शनिवार सुबह 9 बजे चूरू से शुरू होगा, उनके साथ भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां मौजूद रहेंगें। हाल ही में सनी देओल ने अजमेर और बाड़मेर में भी रोड़ शो किये थे, उन रोड़ शो में भीड़ काफी ज्यादा थी, उसी भीड़ का नजारा चूरू में देखने को मिल सकता हैं। चूरू से भाजपा ने अपने सिटिंग सांसद राहुल कस्वां पर एक बार फिर किस्मत आजमाई हैं। राहुल कस्वां चूरू से पूर्व सांसद और दिग्गज भाजपा नेता रामसिंह कस्वां के बेटे है। उनके सामने कांग्रेस ने रफीक मंडेलिया को मैदान में उतारा हैं।

Tnxx for comment