Video- नागौर में चुनाव हनुमान नहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत लड़ रयो हैं- गजेंद्र सिंह शेखावत

INC News
0

डीडवाना, नागौर।

"नागौर सूं चुनाव हड़मान नहीं, मैं खुद गजेन्द्र सिंह शेखावत लड़ रयो हूँ, अगर कोई कमजोरी या कोई कमी रेगी, तो हनुमान बेनीवाल की नाक कोनी कटली, पेली गजेन्द्र सिंह शेखावत की नाक कटली" यह बातें गुरुवार को डीडवाना में केंद्रीय मंत्री और जोधपुर प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कही थी। शेखावत ने डीडवाना में आयोजित यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा मे भाग लिया था।

गजेंद्र सिंह शेखावत के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं, लोग काफी पसंद कर रहे है। हमने आपको यह वीडियो साथ मे दिया, आप देख सकते हो।गजेन्द्र सिंह शेखावत हनुमान बेनीवाल के लिए चुनावी सभा को सम्बोधित करने डीडवाना आये थे, आज गजेंद्र सिंह शेखावत नागौर में हनुमान बेनीवाल के समर्थन छोटी चुनावी सभाएं भी करेंगें। डीडवाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान बेनीवाल के समर्थन में बड़ी रैली की थी।
Tags

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default