अजमेर, राजस्थान।
राजस्थान हाइकोर्ट ने 1101 दिनों तक अनशन करने वाले पीरदान सिंह राठौड़ मामले में एक बड़ा फैंसला सुनाया हैं। पीरदान सिंह राठौड़ की दायर याचिका मामले में हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए है। हाइकोर्ट ने इस मामले में राजसमंद मजिस्ट्रेट को आदेश नियुक्त किये है।
राठौड़ ने खुद अपने मामले की करी पैरवी
इस याचिका में पीरदान सिंह राठौड़ ने आर के मार्बल के अशोक पाटनी और सहयोगी पुष्कर पाटीदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जो काफी सालों से लंबित पड़ा था। हाइकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले को सिर्फ 2 महीने में ही निपटाने के आदेश दिए है। हम आपको बता दे कि पीरदान सिंह राठौड़ ने इस मामले की सुनवाई खुद ही की हैं।
1 Comments
राठौड़ साहब संघर्ष करो हम आपके साथ है
ReplyDeleteTnxx for comment