राजस्थान में अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अपना नया छात्रसंघ संगठन RLSU तैयार करेगी

INC News
0
जयपुर, राजस्थान। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टीे (RLP) अब अपनी इकाई के रूप एक छात्र संगठन तैयार करेगी, जिसका नाम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक छात्र संगठन (RLSU) होगा। यह संगठन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को कॉलेज स्तर पर युवाओं को रालोपा से जोडने का काम करेगा।

अगले छात्रसंघ चुनावों में दस्तक दे सकता हैं RLSU

अगले सत्र 2019-20 में होने वाले छात्रसंघ चुनावों राष्ट्रीय लोकतांत्रिक छात्र संगठन अपने उम्मीदवार भी उतार सकता हैं। छात्रसंघ चुनाव अगस्त महीने में होते हैं। फिलहाल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव कांग्रेस का छात्र संगठन NSUI, बीजेपी का ABVP और वाम दलों का SFI लड़ते हैं। इस बार राजस्थान में होने वाले छात्रसंघ चुनावों में RLSU भी अपनी दस्तक दे सकता हैं।


कॉलेज स्तर पर छात्रों के बीच काम करेगा RLSU

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सयोंजक हनुमान बेनीवाल के साथ वैसे भी युवाओं की फ़ौज सबसे ज्यादा है। यह छात्र संगठन बेनीवाल को और मजबूत करेगा। राजस्थान में अधिकांश नेता कॉलेज राजनीति से ही आगे की राजनीति में भाग लेते हैं। हनुमान बेनिवाल खुद राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में यह छात्र संगठन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को नए युवा नेता तैयार करके देगा।

इस छात्रसंघ संगठन की शुरुआत नागौर, जोधपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, झुंझुनूं और गंगानगर जिले की कॉलेजों से हो सकती हैं। उसके बाद यह छात्रसंघ संगठन पूरे राजस्थान में अपनी इकाई बनाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Tnxx for comment

Post a Comment (0)
3/related/default