गंगानगर, राजस्थान। कल राजस्थान के सिरोही में हुई रेसलिंग प्रतियोगिता में विजेता बनी गंगानगर की मशहूर रेसलर सनी जाट ने खिलाड़ियों की जाति को लेकर के बड़ा बयान दिया हैं। दरअसल कल सनी जाट की फाइट जोधपुर जिले की रेसलर यामिनी सिंह से हुई थी, जिसमें सनी जाट जीत गई थी।
कुछ लोगों ने इस फाइट को जातिगत बना दिया और सोशल मीडिया पर जातिगत कमेंट करने लग गए। दोनों ही रेसलर अलग-अलग समाज से आती हैं, ऐसे में कुछ समाज कंटक लोग इस खेल को जातिगत रूप से देखने लगे और सोशल मीडिया पर टिप्पणियां करने लग गए। इस बात को लेकर सनी जाट ने एक बड़ा बयान दिया हैं। सनी जाट ने इस खेल को जातिगत नहीं बनाने की अपील की।
कुछ लोगों ने इस फाइट को जातिगत बना दिया और सोशल मीडिया पर जातिगत कमेंट करने लग गए। दोनों ही रेसलर अलग-अलग समाज से आती हैं, ऐसे में कुछ समाज कंटक लोग इस खेल को जातिगत रूप से देखने लगे और सोशल मीडिया पर टिप्पणियां करने लग गए। इस बात को लेकर सनी जाट ने एक बड़ा बयान दिया हैं। सनी जाट ने इस खेल को जातिगत नहीं बनाने की अपील की।
खेलते समय खिलाड़ी की कोई जाति नहीं होती- रेसलर सनी जाट
इस मामले के बाद रेसलर सनी जाट ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- मेरे सभी भाई बहनों से मेरी अपील है की कल जो मेरी फाइट हुई थी जो लडकी मेरे सामने थी वह चाहे किसी भी समाज की हो पर खेल मे किसी खिलाडी की जाति को लेकर आप कोई पोस्ट या कमेन्ट ना करे खेलते समय खिलाड़ी की कोई जाति नहीं होती और हार जीत खेल के दो पहलू हैं। आप सभी से निवेदन करती हु आप हर खिलाडी का सम्मान करे । खिलाड़ी जाति की नही राष्ट्र की धरोहर होता है।



बिल्कुल सही है
ReplyDelete